लोग हैं


 तू अपनी खूबियां ढूंढ,

कमियां निकालने के लिए लोग हैं…

अगर रखना ही है कदम तो आगे रख,
पीछे खींचने के लिए लोग हैं…

सपने देखने ही है तो ऊंचे देख,
नीचा दिखाने के लिए लोग हैैं…

अपने अंदर जुनून की चिंगारी भड़का,
जलने के लिए लोग हैैं...

अगर बनानी है तो यादें बना,
बातें बनाने के लिए लोग हैं...

प्यार करना है तो गोकू से कर,
दुश्मनी करने के लिए लोग हैं...

रहना है तो बच्चा बनकर रह,
समझदार बनाने के लिए लोग हैं...

भरोसा रखना है तो ख़ुद पर रख,
शक करने के लिए लोग हैैं...

तू बस सवार ले ख़ुद को,
आईना दिखाने के लिए लोग हैं...

ख़ुद की अलग पहचान बना,
भीड़ में चलने के लिए लोग हैं...

तू कुछ करके दिखा दुनिया को,
तालियां बजाने के लिए लोग हैैं..

जो भी करना हैं तू आज कर
कल कहने के लिए लोग हैं


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Maze baba

मला जन्म घेऊ दे

कन्यादान